शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हार्टफुलनेस संस्था के सदस्यों द्वारा माताश्रय भवन शाहपुरा में हार्टफुलनेस ध्यान शिविर आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार हितेश शर्मा ने बताया किभीलवाड़ा जिले से आए प्रिसेप्टर कैलाश सांगावत ने समाधान कोचिंग के विद्यार्थियों को हार्टफुलनेस संस्था के तत्वावधान में एक दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को हुआ। सुबह के सत्र में संस्था के प्रिसेप्टर कैलाश सांगावत ने ध्यान के बारे में बताते हुए , ध्यान के विद्यार्थी के जीवन में उसके महत्व को बताया और दैनिक हार्टफुलनेस की प्रार्थना के बारे में समझाते हुए उसकी विधि , अर्थ और महत्व समझाया। संस्था के सद्स्य दिनेश जाट ने सभी सदस्यों को रिलैक्सेशन के बारे में समझाते हुए रिलैक्सेशन की प्रक्रिया करवाई।संस्था के सदस्य हितेष शर्मा ने ध्यान शिविर के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति नियमित रूप से ध्यान , प्रार्थना और सफाई करे तो उसको आने वाले कुछ दिनों में ही आंतरिक शांति और आनंद की अनुभति महसूस होगी।इस अवसर पर शिविर में प्रिसेप्टर कैलाश सांगावत , मदन लाल अग्रवाल, हरिशंकर सारस्वत हितेष शर्मा और दिनेश जाट, सरोज राठौर, श्याम सुंदर सनाढाय , समाधान कोचिंग के प्रकाश राव, प्रहलाद जाट सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।