धनवंतरि जयंती पर्व पर आरोग्य सप्ताह समारोह सम्पन्न

0
159

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार के द्वारा आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में धनवंतरि जयंती के पावन पर्व पर आरोग्य सप्ताह समारोह आयोजित करने के निर्देश में राजकीय आयुर्वेद औषधालय ढीकोला में धनवंतरि जयंती सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक ने बताया कि औषधालय में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें 27अक्टूबर को पंचवटी कार्यक्रम में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के पौधे लगाए गए , 28 व 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2021 की थीम ” आयुर्वेद फोर म्युट्रीशन ” हेतु जागरूकता में गोष्ठियों का आयोजन कर स्वास्थ्य चर्चा की गई, 30अक्टूबर को स्वास्थ्य परीक्षण के तहत 10 से 16 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , 31अक्टूबर को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए क्वाथ ( काढा ) पिलाया गया, 1 नवम्बर को औषधालय भवन की साफ-सफाई कारवाई गई 2 नवम्बर को आयुर्वेद जनक भगवान धनवंतरि की पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरण किए गए। इस अवसर पर सुशीला रैगर नर्स, रोशन लाल नायक सेवा निवृत्त कम्पाउण्डर, पवन कुमार शर्मा,ॠषी कुमार शर्मा राजू , विशाल शर्मा, सुनील, रोहित कुमार,उपस्थित थे एवं पूजा अर्चना पण्डित प्रह्लाद तिवारी ने विधि विधान से कराई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।