क्या है हेल्थ इंश्योरेंस Cashless Everywhere पॉलिसी, जानें कैसे मिलेगी सुविधा, पढ़ें पूरी डिटेल

0
268
health-insurance

Health Insurance Cashless Everywhere: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी धारक अब देश के किसी भी हॉस्पिटल में कैश-लेस इलाज करा सकेंगे। यानी बीमार होने पर किसी भी हॉस्पिटल में आपको इलाज के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे। यह सुविधा आज यानी 25 जनवरी से शुरू हो गई है। पॉलिसी होल्डर्स को पहले ये सुविधा तभी मिलती थी, जब उनके इंश्योरेंस कंपनी का पहले से अस्पताल से टाई-अप होता था।

हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

अगर इंश्योरेंस कंपनी का पहले से हॉस्पिटल से टाई-अप नहीं है, इलाज का बिल जेब से भरना होता है, जिसका सेटलमेंट क्लेम के जरिए बाद में होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको हर अस्पताल में कैशलेस ट्रीटमेंट मिलेगा।

इसके लिए GIC ने नई मुहिम शुरू की है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (GIC) के इस नए पहल के मुताबिक, किसी भी अस्पताल में कैशलेस सुविधा पाने के लिए पॉलिसी होल्डर को अपनी इंश्योरेंस कंपनी को कम से कम 48 घंटे पहले बताना होगा। सभी जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां मिलकर Cashless Everywhere की सुविधा लॉन्च कर रही है।

ये भी पढ़ें: Breaking: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट हुई सार्वजनिक, मंदिर के मिले 32 सबूत, जानिए और क्या-क्या पता चला?

क्‍या है नए नियम में
‘कैशलेस एवरीव्‍हेर’ इनीशिएटिव के तहत बीमाधारक उस अस्‍पताल में भी कैशलेस इलाज करा सकेंगे, जो कंपनी के नेटवर्क में शामिल नहीं है। आपकी बीमा कंपनी इस बात के लिए बाध्‍य होगी कि वह अस्‍पताल में किए गए इलाज का भुगतान करे, भले ही वह अस्पताल उसके नेटवर्क में आता हो या नहीं।

ये भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों का ऐलान, पहली महिला महावत पार्वती बरुआ समेत 34 हस्तियों को पद्मश्री, जानें सबके बारें में

चलिए जानते हैं Cashless Everywhere से कैसे करता है काम

किस-किस को मिलेगी ये सुविधा
यह सुविधा मौजूदा पॉलिसी होल्डर सहित आज के बाद पॉलिसी लेने वाले लोगों को भी मिलेगी। इसके लिए प्रीमियम में या अलग से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

यह सुविधा इमरजेंसी में मिलेगी?
अगर आपके बीमा कंपनी का टाइ-अप आपके इलाज कराने वाले अस्पताल से नहीं है, तो इलाज शुरू होने के 48 घंटे पहले बीमा कंपनी को बताना होगा। इमरजेंसी की स्थिति में भी बीमा कंपनी को 48 घंटे के भीतर जानकारी देनी होगी तभी आप इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

किन हॉस्पिटल्स में मिलेगी सुविधा?
15 से ज्यादा बेड वाले देश के वो सभी अस्पताल जो अपने स्टेट की हेल्थ अथॉरिटी से रजिस्टर्ड हैं उनमें आप कैश-लेस इलाज का लाभ ले पाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।