स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया

76
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित निशुल्क आउटरीच शिविर के तहत जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी में स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ कुलदीप सिंह बराड़, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू बाला ने अपनी सेवाएं दी। पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य जान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत शनिवार को वार्ड नंबर 17 में उक्त शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में 300 से अधिक वार्ड वासियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां का भी वितरण किया गया। ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर सीताराम ने बताया कि आगामी शिविर 25 सितंबर को खुंजा में आयोजित होगा। उक्त शिविर को सफल बनाने में मानसिंह तंवर, वीरेंदर गर्ग, किटू स्वामी, दिवेश मिश्रा, सनी कालरा, हरि राम, सुरेंदर सेतिया सहित समस्त वार्डवासियों का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।