स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया

0
111
हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ की और से के जी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल हनुमानगढ़ टाउन में शुक्रवार 8 12 2023 को स्कूल में स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के विद्यार्थियों का ब्लड़ ग्रुप जांच, हाइट मेजरमेन्ट एण्ड वेट चैकअप किया गया। शिविर में लगभग 385 बच्चे लाभान्वित हुए। क्लब अध्यक्ष छगनलाल महाजनी ने बताया कि उक्त शिविर में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। पूर्व अध्यक्ष भारतेन्दू सैनी ने बताया कि लायंस क्लब अनेक  प्रकल्प समय समय पर आयोजित करता रहेगा लायन्स क्लब सरंक्षक सुरेश महिपाल ने बताया कि लायन्स क्लब द्वारा समय समय ऐसे प्रकल्पों से आमजन लाभान्वित होता है।  मार्केटिंग हेड लायन मोहित बलाडिया ने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर लायन सुभाष वधवा  लियोअध्यक्ष द्रोणजांगिड़ लियो सदस्य युवराज सुथार प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से राकेश फुटेला जी आदि उपस्थित थे संस्था प्रधान अशोक सुथार ने लायंस क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।