स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ने किया आकस्मिक निरीक्षण, जॉची अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की व्यवस्था 

0
356
हनुमानगढ़: जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ अरुण कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज कोरोना वैश्विक महामारी अधिनियम एवं कोटपा अधिनियम 2003, टीकाकरण व मातृत्व दिवस पर खंड संगरिया में उप स्वास्थ्य केंद्र मानकसर, नगराना व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगरिया तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत संगरिया के बीकानेर नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं ढाका अल्ट्रासाउंड केंद्र पर निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के उपकेंद्र मानकसर व नगराना निरीक्षण के दौरान उप केंद्र पर पूर्णतया स्टाफ मौजूद था। डॉ अरुण कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए उप केंद्रों पर आए मरीजों व उनके परिजनों को मास्क लगाने, 2 गज की दूरी बनाए रखने एवं समय-समय पर हाथ धोने व सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की पालना करने के लिए बताया। उप केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान वहां स्थापित हेचरी, उप केंद्र में पानी की व्यवस्था, साफ सफाई, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, उपस्थिति पंजिका, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एएनसी, नसबंदी, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, दवा की स्थिति, विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार सामग्री, कोरोना व कोटपा अधिनियम की आईईसी एवं संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में जानकारी ली । उन्होंने वहां उपस्थित आशाओं से दिशा कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। उपकेंद्र निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को आगामी 10 दिवस में सही कर पालना रिपोर्ट भिजवाने के लिए पाबंद किया। इसके अलावा नगराना उप केंद्र में संस्थागत प्रसव ना होने पर  संबंधित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर नाराजगी जताई तथा इसके लिए लिखित में जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। दोनों स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना एवं कोटपा अधिनियम के तहत प्रचार-प्रसार सामग्री का अभाव मिला। वहीं दूसरी ओर संगरिया तहसील में संचालित बीकानेर नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं ढाका नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें सभी व्यवस्थाएं व दस्तावेज पूर्ण मिले। बीकानेर नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड केंद्र में कोरोना महामारी एक्ट एवं कोटपा एक्ट की प्रचार-प्रसार सामग्री एवं मरीजों के बैठने की व्यवस्था एवं कार्य प्रणाली उत्तम दर्जे की मिली, साथ ही नवनिर्मित ढाका नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड केंद्र पर उक्त प्रचार-प्रसार सामग्री का अभाव होने पर इन्हें तुरंत लगाने के लिए पाबंद किया गया। अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कोई विशेष कमी नहीं पाई गई व व्यवस्था सही पाई गई। निरीक्षण दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नीपेन  शर्मा डीपीओ द्वितीय तथा संदीप बिश्नोई आशा एवं पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।