गुजरात: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पीएम मोदी वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान स्कूल के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया और वोटरों से वोट डालने की अपील की।
पीएम मोदी ने इस दौरान जो कुछ भी कहा उसकी एक क्लिप यानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद की शक्ति IED है और लोगों की शक्ति ‘वोटर ID’। उन्होंने वोटिंग के महत्व को समझाते हुए कहा कि वोटर आईडी न सिर्फ आतंकवाद के शस्त्र आईईडी से ज्यादा शक्तिशाली है, बल्कि उसका महत्व भी अधिक है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं देश के सभी भाईयों बहनों से आग्रह करूंगा कि अभी लोकतंत्र के इस पर्व में जहां- जहां वोटिंग बाकी है, वहां जमकर वोटिंग करें। आपको जहां वोट डालना है, डालें। आज पहली बार जो लोकसभा के लिए मतदान करने जा रहे हैं, वैसे सभी युवा मतदाताओं को इस लोकतंत्र के पर्व में देश में सक्रिय भागीदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं, यह सदी उनकी सदी है। अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें मतदान करें। सभी शत प्रतिशत मतदान करें।
आज केंद्रीय मंत्रियों और अध्यक्षों की प्रतिष्ठा दांव पर
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को यानी आज देश भर में 117 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इन 117 सीटों में गुजरात व केरल की सभी सीटें शामिल हैं। सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शरद यादव व कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।
14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की इन 117 सीटों में 2014 के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 66 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की।
देखें वीडियो:
#WATCH PM Narendra Modi after casting his vote in Ahmedabad says, ” The weapon of terrorism is IED, the strength of democracy is voter ID.” #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/X0LBPI5qcu
— ANI (@ANI) April 23, 2019
ये भी पढ़ें:
जब दिग्विजय सिंह ने पूछा क्या 15 लाख मिल गया, तो इस शख्स ने की बोलती बंद, देखें Video
सनी देओल ने अचानक बीजेपी में ली एंट्री, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया भारत को बड़ा झटका, भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा असर
डिजिटल खतरा: दुनियाभर के दो करोड़ लोगों का है एक ही पासवर्ड, क्या आपका भी ये ही Password है
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं