हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता रहने पर गांव में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया

0
46

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत गुरूसर की बेटियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता रहने पर गांव में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। हॉकी कोच गुरदीप सिंह ने बताया कि ब्यावर के जैतराणा में आयोजित 19 वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम का सेमीफाईनल मैच डीडवाना के साथ हुआ, जिसमें हनुमानगढ़ की टीम ने डीडवाना को 6-0 से हराकर जीत का खिताब अपने नाम पर फाईनल मैच में भाग लिया। उन्होने बताया कि बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को हनुमानगढ़ को पहुचने पर समस्त बेटियों का माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ नांच गाकर अभिनंदन किया। किसान नेता संदीप कंग ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। उन्होने कहा कि बेटियां देवी स्वरूपा है और इन देवियों ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर जिले व गांव को गौरान्वित किया है। उन्होने उक्त जीत का श्रेय कोच गुरदीप सिंह की कड़ी मेहनत को दिया है। इस मौके पर भारतीय किसान युनियन ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कंग, सरपंच रामेश्वर लाल, उपसरपंच मेहरसिंह बराड़, पूर्व सरपंच मंगल सिंह मान, विद्यालय प्रिंसीपल श्वेता, मोहनलाल मास्टर, बाबा स्वर्ण सिंह, लखवीर सिंह जटाना, कुलदीप भुल्लर, जीवन मान, मुख्तयार मान, सुखदेव सिंह बराड़, राजा सिंह बराड़ सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।