हनुमानगढ़। कोरोना कोर कमेटी की सोमवार को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जो लोग एनएफएसए सूची में है लेकिन जरूरतमंद है तो उन्हें सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राशन किट उपलब्ध करवाएं ताकि कोई भूखा ना सोए। उन्होने कहा कि जिले में जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध करवाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले भर में क्वारेंटाइन सेंटर की संख्या और बढ़ाई जाए। साथ ही निर्देशित किया कि जिले में दूसरे राज्यों के जिन मजदूरों को भिजवाया जा रहा है। उनका पहले स्क्रिनिंग कर बीसीएमएचओ मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करे। ताकि जिन भी राज्यों में वे जाएं, उन्हें दिक्कत ना आए और राज्यों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। बैठक में सीडीईओ ने बताया कि जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज सफलता पूर्वक चल रही है।
बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन,सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एडिश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम कपिल यादव, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, सामान्य शाखा प्रभारी परलेश यादव उपस्थित थे।
–
बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन,सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एडिश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम कपिल यादव, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, सामान्य शाखा प्रभारी परलेश यादव उपस्थित थे।
–
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।