पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद एक बार फिर सुर्ख़ियो में है। खबर के मुताबिक जावेद मियांदाद ने कहा कि वे साबित कर सकते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैच बेचे हैं। मियांदाद ने ये बयान अफरीदी के दिए उस बयान के पलटवार में कहा जिसमे अफरीदी ने कहा था कि मियांदाद हमेशा पैसों के भूखे रहे हैं।
गौरतलब है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर ने अफरीदी से पूछा था कि जावेद मियांदाद का सुझाव है कि आपको एक भी फेयरवेल मैच नहीं खेलने देना चाहिए। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अफरीदी ने मियांदाद को पैसों का भूखा कह डाला। अफरीदी के अनुसार.’ उन्हें ऐसी घटिया बात नहीं कहनी चाहिए थी। इमरान खान और जावेद मियांदाद के बीच यही फर्क है’।
अफरीदी की इस टिप्पणी से मियांदाद भड़क गए। उन्होंने पलटवार करते हुए अफरीदी पर मैच फिक्सर होने का आरोप मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया उन्हें और इमरान खान, दोनों को जानती है। अफरीदी के ‘पैसों के भूखे’ होने के आरोप पर मियांदाद ने कहा कि अगर वह पैसों के भूखे होते तो क्रिकेट खेलना जारी रख सकते थे। साथ ही मियांदाद ने कहा कि इमरान खान ने हमेशा उनके बारे में अच्छा ही बाेला है। उन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने बोर्ड को अफरीदी को विदाई मैच का मौका न दिए जाने की सलाह दी है।