Asia Cup 2018: इस क्रिकेटर ने कराया अजीब हेयरकट, पहचानो तो जानें आखिर ये हैं कौन

एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें पूछा गया है कि ये कौन से खिलाड़ी का हेयरकट है? कोई अंदाजा लगा सकता है। इस पोस्ट को जहां लाइक्स की भरमार लग गई है वहीं यूजर्स थोड़ा कन्फ्यूज भी नजर आए।

0
537

एशिया कप में टीम इंडिया का आज पहला मुकाबला ग्रुप बी की टीम हांगकांग से होने जा रहा है। इस दौरान जहां टीम अच्छे प्रदर्शन के लिए मैदान पर अभ्यास करने में जुटी हैं वहीं टीम इंडिया का एक खिलाड़ी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस खिलाड़ी को वायरल करने के पीछे खुद #indiancricketteam का इंस्ट्राग्राम अकाउंट है। इस अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें पूछा गया है कि ये कौन से खिलाड़ी का हेयरकट है? कोई अंदाजा लगा सकता है। इस पोस्ट को जहां लाइक्स की भरमार लग गई है वहीं यूजर्स थोड़ा कन्फ्यूज भी नजर आए। यूजर्स को लगा कि हार्दिक पाड्ंये का नया लुक हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं।

अगर आप इस क्रिकेटर को नहीं पहचान पाएं तो हम आपको बताते हैं कि ये कौन भारतीय बल्लेबाज है। ये हैं भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे। मनीष पांडे की बैक पर जो टैटू है वो इस तस्वीर में हल्का सा नजर आ रहा है, जिसके जरिए पहचान पाए कि ये कौन सा बल्लेबाज है।

खैर, ये बात रही तस्वीर की अब जरा खेल की बात करते हैं। आपको बता दें, बीते रात श्रीलंका टीम एशिया कप से बाहर हो गई है। श्रीलंका पहले अपना मैच बांग्लादेश से हारी और अब अफगानिस्तान से हार गई। वहीं जिस हांगकांग को पाकिस्तान ने 8 विकेट से हरा दिया उसका मुकाबला आज शाम 5 बजे भारत से होने वाला है। हर कोई इसी आशा में है कि भारत को आज आसानी से जीत मिल जाएंगी लेकिन कल भारत और पाकिस्तान का मैच है। लगभग एक साल बाद फिर भारत-पाक आपने-सामने होंगे और दर्शकों के रोमांच का कोई पैमाना नहीं होगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अम्बाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद।

हांगकांग :-
अंशुमन रथ (कप्तान), एजाज खान, बाबर हयात, कैमरन मैकाल्सन, क्रिस्टोफर कार्टर, अहसन खान, अहसन नवाज, अरशद मोहम्मद, किनचिट शाह, नदीम अहमद, राग कपूर, स्कॉट मैकेहनी, तनवीर अहमद, तनवीर अफजल, वकास खान और आफताब हुसैन।

View this post on Instagram

 

He fancies a new haircut 💇🏻‍♂️ Guess who 🤔🤔🤔 Hint : Right-handed batsman #TeamIndia #AsiaCup

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

9:13am PDT

इन्हें भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं