हनुमानगढ़ । राजस्थान राज्य परिवहन निगम हनुमानगढ़ आगार (बस डिपो) में शुक्रवार को शहर और रोडवेज कर्मियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना एवं देश में फैली भयंकर महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की कामना को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड पाठ के प्रकाश करवाए गए। शुक्रवार सुबह अरदास के साथ श्री अखंड पाठ साहिब के प्रकाश मुख्य प्रबंधक रणधीर पूनिया, प्रबंधक यातायात राकेश राय, प्रधान विजय सोनी, नायब सिंह, लखवीर सिंह लक्खा सहित अन्य सेवादारों ने प्रकाश करवाए। प्रबंधक समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को अखंड पाठों के भोग डलवाए जाएंगे जिसके पश्चात अटूट लंगर बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर और रोडवेज कर्मियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर हर वर्ष श्री अखंड पाठ के भोग डलवाए जाते हैं इसी तरह इस वर्ष भी देश में फैली भयंकर महामारी कोरोना को खत्म करने की अरदास के साथ ही अखंड पाठों के भोग डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा । इस मौके पर सेवादार विजय सोनी, नायब सिंह, लखवीर सिंह लक्खा, रणजीत सिंह, केसर सिंह ,जगदेव सिंह ,जगजीत सिंह, सुभाष स्वामी ,गुरलाल सिंह ,प्रीतम सिंह ,जालंधर सिंह ,प्रेम सिंह, भोला सिंह ,गुरमीत सिंह, जगरूप सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।