हिरण शिकार मामले में सलमान खान बोले: मुझे पब्ल‍िसि‍टी के लिए फंसाया गया, मैं निर्दोष हूं

554

जोधपुर: कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान से 57 सवालों पूछे गए जिनके सभी जवाब में सल्लू ने खुद को निर्दोष बताया। जज ने सलमान से सवाल किया कि शि‍कार वाली रात जीप कौन चला रहा था। इस पर सलमान खान ने जवाब दिया कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं और वह घटना के समय वह अपने होटल में थे। केस को झूठा बताते हुए सलमान खान ने कहा कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने पब्ल‍िसि‍टी पाने के लिए उन्हें फंसाया है। मामले की अगली सुनवाई अब 15 फरवरी को होगी।

आज की कार्यवाही पूरी होने के बाद वे जैसे ही कोर्ट से बाहर आए सुल्तान-सुल्तान के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। उनके बाद सलमान के वकील भी बाहर आ गए। इससे पहले दुष्यंत सिंह के बयान हुए थे। कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में युवाओं के जमावड़े को देख पुलिस को एकबारगी हमेशा की तरह डंडे बजाकर खदेडऩा पड़ा, लेकिन फैंस कहां मानने वाले थे। जिस जगह पर पुलिस बार-बार उन्हें खदेड़ रही थी, उसी जगह पर दो मिनट बाद फिर से फैंस आकर खड़े हो रहे थे।

सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, नीलम व तब्बू व दुष्यंत के खिलाफ  दो हिरण के शिकार का आरोप है। यह केस 18 साल से चल रहा है। फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे, नीलम और तब्बू सहित अन्य पर कांकाणी गांव की सरहद पर दो हरिणों के शिकार करने का आरोप है। वर्ष 1998 में फि ल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए पूरी यूनिट जोधपुर के लूणी में थी और इसी दौरान कांकाणी सरहद पर शिकार होने का आरोप है।