खुशहाली की कामना को लेकर हवन यज्ञ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन

0
419

हनुमानगढ़। जंक्शन विद्युत विभाग के नजदीक 100 फुट रोड पर आर.एस. गेस्ट हाउस में शहरवासियों द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर हवन यज्ञ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। प्रातः 8:00 बजे विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात हवन यज्ञ की शुरुआत की गई हवन यज्ञ के मुख्य यजमान समाजसेवी रामलाल निमीवाल, गुरचरण सिंह, डीओआईटी के जिला समन्वयक नरेंद्र पाल, एयू बैंक के मैनेजर गोपाल राम ने सपरिवार आहुति डालकर शहर की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। हवन यज्ञ के पश्चात सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें सभी क्षेत्र वासियों ने उत्साह से भाग लिया। आयोजन समिति के सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि शहर एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर हर वर्ग सुंदरकांड का पाठ करवाया जाता है इसी के तहत इस वर्ष भी सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विश्व में फैली भयंकर महामारी कोरोना से सभी के बचाव की कामना की गई। सुंदरकांड पाठ में भजन गायकारों ने बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर राजकुमार निमीवाल, धर्मवीर सिंह, रवि कुमार जीत डीजे सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।