सोमवती अमावस्या पर किया हवन यज्ञ, गौमाता कि की पूजा

0
169

हनुमानगढ़।  टाउन की फाटक गौशाला बरकत कॉलोनी हनुमान गढ़ टाउन में आज सोमवती अमावश्य (शनि जयंती ) पर हवन यज्ञ, गौ पूजन व गौ आरती का आयोजन किया गया । इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया आज प्रातः गौ सेवकों द्वारा  गौशाला की सफाई की उसके पश्चात पण्डित राधेश्याम द्वारा पूजा अर्चना मंत्रोचारणों के साथ विधि विधान से करवाए व अंत मे गो माता की आरती कर पूर्णाहूति दी । इस मौके पर उन्होंने कहा फाटक गोशाला में बीमार गौवंश के स्वस्थ होने की कामना को लेकर  व शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए इस का आयोजन किया गया है । मनजीत, प्रमोद, रूपल मित्तल, नवीन बंसल, महावीर, पवन गर्ग, मीरा पारिक,सुमन पारीक,सपना ,पुष्पा देवी,सरला देवी, ललित देवी,रेखा राजपुरोहित,रीतू, निशु,सीलु,चंदा, सुमन,मंगत गोयल, गगन बंसल,आनन्द सरावगी, मनोज सरावगी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।