हनुमानगढ़। टाउन की फाटक गौशाला बरकत कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन में शुक्रवार को (भाद्रपद अमावस्यां) पिठौरी अमावस्या पर हवन यज्ञ, गौ पूजन व गौ आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया आज प्रातः गौ सेवकों द्वारा गौशाला की सफाई की उसके पश्चात पण्डित राधेश्याम द्वारा पूजा अर्चना मंत्रोचारणों के साथ विधि विधान से करवाई व अंत मे गो माता की आरती कर पूर्णाहुति दी । इस मौके पर उन्होंने कहा फाटक गौशाला में बीमार गौवंश के स्वस्थ होने की कामना को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया यहां पर बीमार,एक्सीडेंटल व असहाय गोवंश का इलाज शहर के दानदाताओं के दिये गये सहयोग से किया जाता है,इस गौशाला में पशुओं के इलाज के लिये ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया जा चुका है, अब पशुओं के खून व यूरिन टेस्ट के लिये लैब कि व्यवस्था कि जानी है,इस के लिये भी दानदाताओ से सहयोग लिया जायेगा । यहा पर हर माह अमावस्या पर हवन यज्ञ पशुओं के ठीक स्वस्थ होने के लिये किया जाता है,फाटक गौशाला समिति गौ प्रेमीयो से निवेदन करती है कि एक बार फाटक गौशाला में पहुचकर गौशाला का निरीक्षण करे व अपने सुझाव देवे। इस मौके पर मनोज सरावगी,आनंद सरावगी, मंगत राय, दीनदयाल,पुजा,मुरलीधर गर्ग,महावीर प्रसाद,रमेश बाधला,पवन गर्ग,सुशील गर्ग,महैन्द्र छाबड़ा,ालु राम,सपना सरावगी, रितु सरावगी ललीता गोयल,सुमन,पुष्पा व खिवनी देवी आदि उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।