आषाढ अमावस्या पर किया हवन यज्ञ, गौमाता की पूजा

0
98

हनुमानगढ़। टाउन की फाटक गौशाला बरकत कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन में शुक्रवार को आषाढ अमावस्या पर हवन यज्ञ, गौ पूजन व गौ आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया आज प्रातः गौ सेवकों द्वारा गौशाला की सफाई की उसके पश्चात पण्डित राधेश्याम द्वारा पूजा अर्चना मंत्रोचारणों के साथ विधि विधान से करवाए व अंत मे गो माता की आरती कर पूर्णाहूति दी । इस मौके पर उन्होंने कहा फाटक गोशाला में बीमार गौवंश के स्वस्थ होने की कामना को लेकर व क्षेत्र सुखस्मृधि व खुशहाली कि कामना को लेकर हवन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर आनंद सरावगी, मंगत राय,मुरलीधर,सत्यनारायण,महावीर प्रसाद,पवन,मनोज सरावगी,मांगी लाल,रमेश बाधला,दलीप सारड़ा,राधेश्याम,सरला गर्ग,रीटा चावला,मीरा,पुष्पा, सरोज,सुमन पारीक,सुनयणा,रेखा राजपुरोहित,मीरा पारीक,सपना,जोगिन्द्र,,उर्मिला,आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।