अमावस्या पर किया हवन यज्ञ, गौमाता की पूजा

0
90

हनुमानगढ़। टाउन की फाटक गौशाला बरकत कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन में शनिवार को अमावस्या पर हवन यज्ञ, गौ पूजन व गौ आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया दीपावली के पावन त्योहार के अवसर पर आज प्रातः गौ शाला में पण्डित राधेश्याम द्वारा पूजा अर्चना मंत्रोचारणों के साथ विधि विधान से करवाए व अंत मे गो माता की आरती कर पूर्णाहूति दी । इस मौके पर अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने कहा फाटक गोशाला में बीमार गौवंश के स्वस्थ होने की कामना को लेकर व क्षेत्र सुखस्मृधि व खुशहाली कि कामना को लेकर हवन का आयोजन किया गया है। इस के साथ साथ उन्होने बताया कि बीमार गौवंश के साथ शहर में धूम रहे असहाय, लावारीस गौवंश के लिये अलग से शहरवासीयो के सहयोग से गौशाला कि व्यवस्था कि जा रही है जिसमें आप सब शहरवासीयो के सहयोग कि अपेक्षा है । अधिक से अधिक फाटक गौशाला से जुड़कर सहयोग करे ताकि शहर में धूम रहे असहाय, गोवंश को आसरा मिल सके । इस मौके पर गुलाब देवी, मीरा पारीक, सरला देवी, सपना सरावगी, पुष्पा, रेखा, संतोष, सुमन, उर्मिला, निर्मला पारीक, मुरलीधर गर्ग, महावीर प्रसाद, मनोज सरावगी, राजेंद्र, पवन, सत्यनारायण,पुरन चंद, इंदर कासनिया हितेश गर्ग आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।