शनिचर अमावस्या पर हवन यज्ञ का आयोजन, मांगी गौवंश की सुख स्मृद्धि की कामना

0
126

हनुमानगढ़। टाउन की फाटक गौशाला में बीमार व असहाय गौवंश के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शनिवार को शनिचर अमावस्या पर हवन यज्ञ किया गया । गौशाला के प्रधान मुरलीधर अग्रवाल ने बताया फाटक गोशाला में बीमार, दुर्घटनाग्रस्त, विकलांग असहाय पशुओं का इलाज कर उनकी सेवा की जाती है । फाटक गौशाला में हर अमावस्या को इन पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन यज्ञ किया जाता है। उक्त गोशाला शहर के दानदाताओं के सहयोग से संचालित की जा रही है । उन्होंने बताया इस गोशाला में लगभग 100 से ऊपर गोवंश का इलाज गौ सेवकों द्वारा तन मन धन से किया जा रहा है । शनिवार को हवन यज्ञ में भी पंडित राधेश्याम शर्मा द्वारा  मंत्रोचारणों के साथ संपन्न करवाया व ईश्वर से गोवंश के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर पूर्णाहुति डाली । इस मौके पर मंगत गोयल, आनन्द सरावगी,मनोज सरावगी,  मीरा पारिक, रीटा चावला, ललिता खदरिया,सरल गर्ग,पुष्पा,बबली,मनीला गोयल,भागी मुंड,सपना गोयल, गोरावन्ती देवी,,मुरलीधर अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।