गोशाला में अमावस्या पर हवन यज्ञ और गो पूजन का आयोजन

0
39

हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गोशाला में रविवार को अमावस्या के पावन अवसर पर हवन यज्ञ और गो पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गो माता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। गोशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने जानकारी दी कि गोशाला में असहाय, लावारिस और बीमार गोवंश का उपचार और देखभाल की जाती है। इसके साथ ही गोशाला परिसर में सत्संग हाल और मंदिर का निर्माण कार्य भी जारी है, जिससे श्रद्धालु आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि गोशाला में लावारिस गोवंश को रखने के लिए समुचित व्यवस्था है, और शहरवासी इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। हवन यज्ञ में उपस्थित यजमानों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ आहुति दी और क्षेत्र के सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।

गो पूजन के माध्यम से गो माता के महत्व को रेखांकित करते हुए उनके संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने गोशाला के कार्यों की सराहना की और इसे समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया। गोशाला में जारी इन कार्यों में शहरवासियों का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अग्रवाल ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में गोशाला से जुड़ने और गो माता की सेवा में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने गोशाला के प्रयासों को प्रेरणादायक बताते हुए इसे जारी रखने का आह्वान किया। इस आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

इस मौके पर मंगत राय, मुरलीधर गर्ग, सत्यनारायण ,मनजीत सिंह ,राजेंद्र सिंह ,राकेश पारीक ,महावीर, रमेश बाघला, पवन गर्ग, पुष्पा देवी ,सरला देवी गर्ग ,सुमन, संतोष, मीरा देवी पारीक, नरेश ,उर्मिला, रेखा, रीता सहित अन्य को गोभक्त मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।