वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर हवन पूजन का आयोजन

0
344
हनुमानगढ़। वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति, हनुमानगढ़ जं द्वारा सौर चिंतक श्री ब्र.ना. कौशिक के सानिध्य में हवन पूजन का आयोजन निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में विश्व कल्याण के लिए किया गया। कोरोना महामारी के इस काल में प्रत्येक आहूति के साथ इस रोग से ग्रस्त सभी व्यक्तियो के लिए उनके शीघ्र स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई।श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ जं के अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि कोरॉना रोग से ग्रस्त यदि  किसी गरीब व्यक्ति की मृत्यु  हो जाती है और उसके परिजन पैसों के कारण दाह संस्कार नहीं करवा पा रहे हैं तो समिति निशुल्क दाह संस्कार करेगी। इस अवसर पर पण्डित तिवाड़ी जी ने विधिवत मंत्रोच्चार से हवन सम्पन्न करवाया। इस मौके पर संरक्षक महावीर शर्मा, सचिव रत्तीराम शाक्य, उपाध्यक्ष सुरेंदर गाड़ी, चिमन मित्तल, विजय भूतना, सुरेश गुप्ता, रामचंद्र बाघला, भीष्म कौशिक, उपसमिति के अध्यक्ष राजकुमार नागपाल, सचिव नरेश बाघला, कोषाध्यक्ष सुनील मिड्ढा व महेश लकेशर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।