शनि मंदिर में किया हवन

0
258

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा मे माणा घाट शनि मंदिर परिसर में कोरोना जैसी महामारी बीमारियों को देखते हुए कोली समाज की महिला द्वारा सनी मंदिर मे पंडित राम कुंवार द्वारा ॐ शांति कर सभी की सुख शांति कोरोना जैसी बीमारी को ख़तम करने के लिए हवन द्वारा की देवता को प्राथना की।इस अवसर पर कोली समाज महिला द्वारा,5 व्रत शनी महाराज के किए व्रत सम्पूर्ण होनें के बाद आज हवन किया जिसमे, कोली समाज विकास संस्थान अध्यक्ष नरेश कुमार कोली सोहन लाल कोली, मोहन लाल कोली, गणपत कोली, भारत कोली, मनोज कोली, लोकेश कोली, सहित समाज की महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।