पाकिस्तान का ये खिलाड़ी आज बनेगा भारत का दमाद, सामने आईं प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें

0
447

पिछले दिनों पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली काफी सुर्खियों में थे। खबर थी कि हसन अली भारत की एक लड़की को अपना दिल दे चुके हैं और जल्द उससे निकाह करना चाहते हैं। हसन जिस भारतीय लड़की से शादी करने जा रहे हैं वह असल में हरियाणा की की रहने वाली हैं। लेकिन, फिलहाल वो पैरेंट्स के साथ दुबई में रहती हैं। लड़की का नाम सामिया आरजू है।

सामिया आरजू और हसन अली आज दुबई के होटल में निकाह करने वाले है। निकाह से पहले दोनों कपल्स का प्री वेडिंग शूट की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं। यह फोटो शूट दुबई की कुछ फेमस लोकेशंस जैसे जुमैरा बोर्ड वॉक, अटलांटिस, बुर्ज खलीफा और बुर्ज अल अरब पर किया गया है।

सोमवार रात हसन अली ने एक ट्वीट किया। इसमें वो हरे रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बैचलर के तौर पर आखिरी रात।” सामिया के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन खुद हसन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी भावी पत्नी को क्रिकेट में न तो दिलचस्पी है और न उन्हें इस खेल के बारे में कोई जानकारी है।

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, हसन और सामिया की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पिछले साल दुबई में ही हुई थी। इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अब तक 9 टेस्ट और 53 वनडे खेले हैं। बता दें सामिया एक एयरलाइन कंपनी में इंजीनियर हैं।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं