हनुमानगढ़। जंक्शन की श्यामसिंह कॉलोनी में चावला परिवार द्वारा हरियाणा पानीपत विधानसभा के विधायक महिपाल ढांडा का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूवात में समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चावला, भरत चावला, डॉ. आदित्य चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, भाजपा नेता आशीष पारीक, सुरेन्द्र जन्धरा, डॉ. संदीप सहारण, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनीराम प्रधान, बलराज सिंह दानेवालिया, केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सेतिया,डॉ. पारस जैन, टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक नारंग, राजेन्द्र मुंजाल सहित समस्त शहरवासियों द्वारा विधायक महिपाल ढांडा का 151 किलो की भव्य पुष्पमाला से स्वागत व अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रो. सुमन चावला का पीहर पानीपत है तो उस नाते से यह मेरी बहन समान है और आज मै अपनी बहन के निवास पर आया हु। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मजबूती नींव बनाने व पूरी विश्व में भारत का लोहा मनवाने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होने कहा कि कुछ दिनों पूर्व भारत में पूरे विश्व के प्रधानमंत्री पहुचे जिन्होने भारत की एकता व अखण्डता की सराहना की। उन्होने कहा कि देश को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूती देने का काम व कोरोना जैसी महामारी में देश को सुरक्षित रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को संबंल देने का काम दूरदर्शी सोच के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।
उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जनता के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर उपलब्धियां गिनानी होगी।उन्होने कहा कि राजस्थान के सीएम की अधिकतर घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। उन्होने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। कई दलों की सदस्यता छोड़कर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. बीके चावला, प्रेम सेतिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, शिवरत्न खड़गावत ने विधायक महिपाल ढ़ांडा को स्मृति चिन्ह देकर अभिंनदन किया।
इस मौके पर खैरातीलाल मदान, कालुराम शर्मा, प्रकाश तंवर, गौरव जैन, अश्विनी नारंग, जयकिशन चावला, पवन धमीजा, सुरेश धमीजा, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद मुस्ताक, सफी मोहम्मद, अतुल धीगड़ा, महेश जसूजा, विकास शर्मा, हकिकत चुघ, जयपाल जैन, राजू मदान, सोनू मदान, गौपाल सैन, सुयालाल सैन, गौरव बैद, विजय खुंगर, श्याम पपनेजा, मदन बाघला, अश्विनी नारंग, अमर सिंगला, हरीमोहन महर्षि, प्रदीप ऐरी, राजेन्द्र मुंजाल, जयवर्द्धन ज्याणी व अन्य शहरवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।