हर्षिका सहारण का राज्यस्तरीय शूटिंग राइफल प्रतियोगिता में हुआ चयन

157
हनुमानगढ़। नोबल इंटरनेशनल स्कूल, गोलुवाला मे आयोजित 28 वी 14 वर्षीय जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता मे मदान इंटरनेशनल स्कूल कक्षा 6 की छात्रा हर्षिका सहारण पुत्री संदीप कुमार सहारण ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है।विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सद्दाम हुसैन ने बताया कि अब हर्षिका दिनांक 9  से 14 अक्टूबर तक नीमकाथाना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।विद्यालय में पहुंचने पर  विद्यालय के डायरेक्टर सुनील मदान व प्रिंसिपल भावना मित्तल ने बधाई मेडल पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर हर्षिका को शुभकामनायें देते हुए बताया की शूटिंग पारदर्शिता का खेल है इसमें विद्यार्थी की एकाग्रता बढ़ती है यह हमें मानसिक मजबूती प्रदान करता है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।