हरियाणा के यमुनानगर से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी महंगी BMW कार को सिर्फ इसलिए नदी में बहा दिया कि उसके पिता उसे जगुआर कंपनी की कार दिलाने से मना कर रहे थे। हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने कार को बाहर निकाल लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के मुकारामपुर निवासी युवक ने पिता से अनबन के बाद अपनी BMW कार को नदी में बहा दिया था। गांव के कुछ लोगों ने पानी में BMW को डूबते देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन से इस कार को बाहर निकलवाने में सफल रही। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस की काफी मदद की। पुलिस के मुताबिक, ‘परिवारवालों ने बताया है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसने अपने पिता से जगुआर कंपनी की कार दिलाने की मांग की थी। उसका मानना था कि BMW कार उसके लिए छोटी है। हालांकि पिता ने उसे जगुआर दिलाने से मना कर दिया। इसके कारण गुस्से में उसने ऐसा किया है।’
Yamunanagar: A youth from Mukarampur pushed his BMW car in river after his father denied to buy him a Jaguar car. Police says, “his family informed that he is mentally unwell. He was demanding a Jaguar car as the BMW car was small for him. Investigation will be done.” #Haryana pic.twitter.com/Mx3Ep3xewZ
— ANI (@ANI) August 10, 2019
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं