हरियाली महोत्सव का आयोजन , वृक्षारोपण व ट्री-गार्ड स्थापित

228

संवाददाता भीलवाड़ा। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीगोद शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान के द्वारा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया।संस्थान अध्यक्षा वंदना माथुर के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल स्व. श्री शिवचरण माथुर की स्मृति में किए जा रहे सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत 11 वृक्षारोपण कर सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड स्थापित किए गए। कार्यक्रम संयोजक ब्लॉक कॉंग्रेस महासचिव आरिफ़ मीर ने बताया कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान जारी हैं ! इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गुलाम नबी शहरी, जिला सचिव मुनीर लोहार,ब्लॉक महासचिव लार सिंह बंजारा, राधेश्याम राठोर, शम्भू बंजारा सहित व चिकित्सक डॉ गौरव पहाड़िया,मेल नर्स प्रशांत चतुर्वेदी समस्त चिकित्सा स्टाफ़, जनप्रतिनिधि,वार्ड पंच निर्मल वैष्णव, फारूक मुल्तानी,हमीद आजाद , मो नासिर लोहार, हमीद नागोरी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।