संवाददाता भीलवाड़ा। सोमवार को हरिपुरा चौराहे के व्यापारियों ने हरिपुरा चौराहे पर प्रस्तावित ओवरब्रिज नहीं बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मांडल विधायक रामलाल जाट , मांडल उपखंड अधिकारी एवं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते को ज्ञापन सौंपा ,
व्यापारी जमना लाल माली ने बताया कि पहले मांडल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा एवं पूर्व मंत्री व मांडल विधायक रामलाल जाट को भी ज्ञापन सौंपा गया , विधायक रामलाल जाट ने ब्रिज नहीं बनाने का भरोसा दिलाया ,
राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर मेगा हाईवे बनाने का कार्य चल रहा है , पहले हरीपुरा चौराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना प्रस्तावित नहीं था , लेकिन आसपास के कुछ काश्तकारों ने अपने निजी स्वार्थ हेतु हरीपुरा चौराहे पर ओवर ब्रिज बनाने हेतु प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को दिया , जबकि हरीपुरा चौराहे पर वर्तमान में 400 से अधिक दुकानें बनी हुई है , जिनमें छोटे-मोटे दुकानदार अपना जीवन यापन कर रहे हैं और ब्रिज बनने से दुकानें एवं व्यवसाय चौपट हो जाएगा । जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुरा चौराहे पर ट्राफिक की अधिक समस्या नहीं है और वहां ओवर ब्रिज की भी जरूरत नहीं है । ओर चौराहे पर भी सघन आबादी नहीं है , इसलिए प्रस्तावित ओवरब्रिज को निरस्त किया जावे ।
इस मौके पर दिलीप जायसवाल , जमना लाल माली , गोपाल लाल माली ,अनुपम शर्मा ,नारायण कुमावत ,कन्हैया लाल माली ,लक्ष्मण कुमावत ,बख्तावर कुमावत ,मनोहर माली , मदन लाल माली , विशाल विश्वास , सांवरलाल जाट ,हेमंत पारीक ,सोहन कुमावत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे , वही इस मामले पर मांडल विधायक रामलाल जाट का कहना है कि पहले हरीपुरा चौराहे पर ओवरब्रिज प्रस्तावित नहीं था , लेकिन अब ब्रिज बनने की संभावना है , मैं सभी व्यापारियों के साथ हूं और प्रस्तावित ओवर ब्रिज निर्माण पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार एवं उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर सभी व्यापारियों की समस्या का समाधान करवाएंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।