हरिमोहन मीना की आईएएस में पदोन्नति पर जताया हर्ष

0
1838

संवाददाता-भीलवाड़ा। नादौती के गांव गोटिया का पुरा निवासी हरिमोहन मीणा राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति पर मीना समाज ने हर्ष जताया राष्ट्रीय मीणा महासभा के भरतपुर संभाग अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिमोहन मीणा गांव गोट्या का पुरा तहसील नादौती जिला करौली के निवासी हैं वह भरतपुर में डीग उपखंड अधिकारी एवं एडीएम सिटी भरतपुर आदि पदों को भी सुशोभित कर चुके हैं साथ ही जानकारी दी कि हरिमोहन मीणा दसवीं में गुढ़ाचंद्रजी एवं 12वीं में नादौती के सरकारी स्कूल में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले होनहार बालक थे बाद में राजस्थान कॉलेज जयपुर से इतिहास, राजनीति विज्ञान, एवं अंग्रेजी साहित्य में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की मीणा शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी छात्र रहे थे आपके पिता का बचपन में ही निधन हो जाने एवं घर की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी कड़ी मेहनत लगन से पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर वर्ष 1994 एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति पाकर जो मुकाम हासिल किया है वह हर छात्र का सपना होता है सादगी सरलता लगन कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं बुरे वक्त में इनके चाचा श्री मिश्रया लाल मीणा ने हमेशा उनका साथ निभाया है गांव गोटया का पुरा लाहपुरा,रिग्सपुरा मैं व इनकी ससुराल रोसी सहित भरतपुर जिले में सहित पूरे संभाग व समाज में भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत होने पर खुशी की लहर है मीना की लगभग 8 साल की सेवा और होने से गांव एवं तहसील के लोगों ने क्षेत्र की उन्नति में योगदान की आशा हरि मीणा जी से की है भरतपुर सम्भाग सहित सम्पूर्ण मीना समाज भी पहले इनके कामों से अभिभूत है एवं आशा की जाती है आगे भी समाज,राज्य व राष्ट्र को इसी प्रकार लाभान्वित करते रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।