गांधीनगर: गुजरात चुनाव में एक जबरदस्त भूचाल आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाटीदार समाज का उभरता चेहरा नेता हार्दिक पटेल सुर्खियों में आ गए है। कथिततौर पर हार्दिक पटेल एक कमरे में एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। हार्दिक का ये वीडियो जब से वायरल हुआ है तब से गुजरात की सरजर्मी काफी गर्म हो गई है।
सीडी के बाहर आते ही हार्दिक पटेल ने सीडी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। हार्दिक ने कहा है कि बदनाम करने के लिए बीजेपी ने ये सीडी की गंदी राजनीति की है। हार्दिक ने आगे कहा, ‘’संजय जोशी की सेक्स सीडी बनाना आप भी समझ सकते हैं कि जिस टाइम संजय जोशी कद्दावर नेता बन रहे थे, तभी ये सीडी बनाने का प्रयास इन लोगों ने किया था। 2017 में भी कुछ अच्छा माहौल हो रहा है तो इन लोगों ने सीडी बनाने का प्रयास करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। अब जनता खुद समझ सकती है। ये सत्ता में आने के लिए क्या-क्या दांवपेज लगा रहे हैं।
बीजेपी का दामन नहीं छोड़ने वाला-हार्दिक
हार्दिक ने कहा है, ‘’ये सब चलता रहेगा। लड़ाई जारी रहेगी. मजबूती से जारी रहेगी। जिसको जो करना है कर ले। जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ ले। छाती ठोक कर बीजेपी के सामने लड़ेंगे।’’ आपको बता दें कि हार्दिक पटेल का ये सीडी कांड तब आया है, जब हार्दिक पटेल अपनी टीम के साथ ये फैसला करने के लिए बैठने वाले हैं कि कांग्रेस के साथ चुनाव में क्या संबंध रखने हैं।
सोशल मीडिया पर अश्विन साकड़सरिया ने रिलीज की टेप-
बता दें कि ये वीडियो अश्विन साकड़सरिया ने जारी की है। सीडी जारी करने के बाद उन्होंने कहा, ” मुझे बैंकॉक में वीडियो बनाने की जानकारी मिली थी। मेरे पास सिर्फ हार्दिक की ही नहीं बल्कि उनके कई साथियों की सीडी है। मेरी हार्दिक से विनती है कि वह सीडी के बारे में सफाई दें।”
कौन हैं हार्दिक पटेल?
हार्दिक पटेल गुजरात में पाटीदार आंदोलन के बड़े युवा नेता हैं। पाटीदार समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण चाहते हैं हार्दिक साल 2011 में सरदार पटेल समूह से जुड़े थे। इसके बाद हार्दिक ने साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का निर्माण किया था, जिसका लक्ष्य अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल होना था।
क्यों नाराज हैं पाटीदार?
गुजरात में पटेलों की आबादी करीब 15% है। राज्य की करीब 80 सीटों पर पटेल समुदाय का प्रभाव है। पटेल बीजेपी के मुख्य वोट बैंक माने जाते रहे हैं। बीजेपी के 182 में से 44 विधायक पटेल जाति से आते हैं, लेकिन वर्तमान समय में पाटीदार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
- पोर्न स्टार बनाने का झांसा देकर पत्रकार करता रहा ये गंदा काम, देखिए तस्वीरें
- पद्मावती के महायुद्ध में अपनी एकता दिखाने कूदे मुस्लिम, देखें Video
- फ्री के कंडोम देख टूट पड़े लोग, 10 लाख के पार पहुंची संख्या
- फिर महफिल लूट ले गए विराट-अनुष्का, देखिए ये तस्वीरें
- स्वच्छता के मामले में फेल भारत, यूएन बोला-मोदी सरकार जल्द गांधी का चश्मा बदलें
- विवादों के बीच रिलीज हुआ पद्मावती का ये रोमेंटिक गाना, देखें Video
- ईशा गुप्ता की इन बिकनी Photos ने लगा दी इंडस्ट्री में आग, देखिए तस्वीरें
- इस राज्य में RSS कार्यकर्ताओं की हत्याओं का सिलसिला जारी, पढ़ें ये रिपोर्ट
- Watch: ‘फुकरे रिटर्न्स’ का ट्रेलर देखा क्या, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
- नौकरी करने का सुनहरा मौका, वेतन 50000 रुपये
- Moto X4 भारत में लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और स्पेशल ऑफर के बारें
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)