हार्दिक को फंसाने के लिए 40 करोड़ की डील में तैयार की गईं 52 सेक्स सीडी!

0
431

अहमदाबाद: गुजरात पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के कथित सेक्स सीडी बाहर आने से गुजरात की सरजर्मी पहले ही गर्म हो गई कि अब इस बीच एक और धमाका हो गया है। पाटीदार अनामत आंदोलन पार्टी के संयोजक दिनेश बांभणिया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बीजेपी को डर था इसलिए हार्दिक पटेल को बदनाम करने के लिए ये षडयंत्र रचा गया।

दिनेश बांभणिया ने आरोप लगाया कि सूरत के बिल्डर विमल पटेल, जीतू वघानी की ओर से इस तरह की सीडी बनवाई जा रही है। उनके मुताबिक, इसके लिए 40 करोड़ रुपये की डील हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हार्दिक पटेल की हालत आसाराम के बेटे नारायण साईं की तरह बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि हार्दिक के साथियों को आशंका है कि उन्हें जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक बीजेपी ने महिला को पैसे देकर हार्दिक पटेल के खिलाफ रेप की एफआईआर दाखिल करने के लिए कहा है। दिनेश के मुताबिक, इस तरह की कुल 52 सीडी बनाई गई है। इसमें 22 तो हार्दिक पटेल की हैं, बाकी पार्टी के पदाधिकारियों की हैं। सभी सीडी भारत के बाहर मॉर्फ की गई हैं। दिनेश बांभणिया ने बताया कि उनके पास इसके बारे में कई सबूत हैं।

वहीं हार्दिक पटेल भावुक होकर रैलियों में अपने दर्द प्रकट करते फिर रहे है। उनका कहना है बीजेपी और बड़े सरकारी अफसरों ने मुझपर पाटीदार आंदोलन खत्म करने को कहा, जब मैंने ये बात नहीं मानी तो उन्होंने मेरा सेक्स वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश रची ये ही नहीं अब महिला दौरान मेरे ऊपर यौन उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करवाने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)