Happy New Year 2019: इन संदेशों को भेजकर अपने दोस्तों या करीबियों का दिन बनाए यादगार

0
872

कुछ घंटे और फिर 2018 हमें अलविदा कह चुका होगा और 2019 हमारे जीवन में नयी खुशियां और चैलेंज लेकर आ जाएगा। नया साल सभी की जिंदगी में ढेरों खुशियां लेकर आए, इसी उम्मीद के साथ लोग नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं।

यदि आपका भी कोई खास नए साल के मौके पर आपके करीब नहीं है, तो यहां हम आपके साथ कुछ मैसेज शेयर कर रहे हैं, जल्दी से इन्हें कॉपी कीजिए और भेज दीजिए अपने सबसे खास व्यक्ति, दोस्त या किसी अन्य को। तो बिना देर किए पढ़िए न्यू ईयर 2019 मैसेज…

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिलेजो
आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2019 की मंगल कामनाएं।

मुझे ना सर पे ताज चाहिए…
ना दुनिया पे राज चाहिए..
साल 2019 मै बस इतनी ही मांग है
भगवान से कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए…!!!!

सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी 
सितारों की तरह जगमग रहे
आपका आंगन
इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की बधाई

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल की शुभकामनाएं

नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला..!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दू!!!

आया झूम कर नया साल,
लाया खुशियां हजार, खुश रहें आप हर हाल,
मुबारक हो आपको नया साल ।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!
।। नया साल मुबारक हो।।

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..!

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं