सुख और शांति केवल भगवान राम के जाप से संभव है :-संत निर्मल राम

0
391

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र के श्रीनगर साखलिया में संत निर्मल राम महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान युग में मनुष्य भौतिक वस्तुओं को एकत्रित करने में दिन-रात भागदौड़ कर रहा है इसके बावजूद उससे सुख शांति नहीं है सुख शांति केवल भगवान नाम के जाप से ही संभव है जगत में सभी लोग सुखो के भागीदार हैं दुख भोगने का कोई भी भागीदार नही बनता दुसरो के दुःख में भागीदार बनने वाला तो कोई विरला ही राम भक्त होता है स्वामी श्री रामचरण जी की अनुभव वाणी मैं भी कहा गया है कि सुख में बहुत संगी बन जाते हैं दुःख में कोई संगी नहीं बनता महर्षि वाल्मीकि ने भी रामायण सार में कहा कि सुख संपत्ति के बहुत सके हैं दुख का कोई नहीं है गुरु नानक देव जी कहते हैं कि है मेरे मन हरि का भजन करो कर्तव्यों का पालन राम की पूजा समझकर करना चाहिए राम नाम के जाप से सभी कमियां व कठिनाइयां दूर हो जाती है राम नाम जपने वाले हर क्षेत्र में सफल होते हैं राम नाम महामंत्र है किसान खेत में बीज बो देता है ठीक उसी प्रकार संत अपने आत्मबल से राम नाम दूसरे के हृदय में स्थापित कर देते हैं इससे पूर्व गांव में चारभुजा नाथ के बेवाण के साथ 101 गाँवो से आईं हरि बोल प्रभात फेरीयो का समागम में गांव भक्ति में हो गया कार्यक्रम के दौरान सन्त रामविशवास रामस्नेही समाजसेवी दयाराम गुर्जर पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद यूसुफ पंचायत सहायक कंवर लाल कुमावत सहित कई भक्तजन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।