“द न्यू फेस ऑफ इंडिया” में हनुमानगढ़ के बेटे कुशाल जाट निभाएंगे जज की भूमिका

26

हनुमानगढ़। देश के युवा मॉडल्स और डांस प्रतिभाओं को एक उचित मंच देने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा गुलिस्थानपुर की बेटी एकता भाटी ने अपने अनूठे पहल “द न्यू फेस ऑफ इंडिया” की शुरुआत जयपुर से की। इस मंच के माध्यम से देशभर के प्रतिभाशाली युवा अपनी कला और टैलेंट को प्रस्तुत कर सकते हैं।
एकता भाटी ने बताया कि “द न्यू फेस ऑफ इंडिया” अब तक 5 सफल सीजन पूरे कर चुका है और अब सीजन 6 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस सीजन में शो पार्टनर के रूप में 19 वर्षीय शिवम यादव उनके साथ काम कर रहे हैं। शिवम यादव, पुत्र शिंभुदयाल यादव, ने सीजन 5 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जयपुर में अपनी अलग पहचान बनाई थी।
इस बार के शो में जज के रूप में कुछ बड़े नाम जुड़े हैं। हरियाणवी इंडस्ट्री की प्रसिद्ध एक्ट्रेस खुशी बालियान, जिन्होंने “हीरो होंडा,” “अखियां ते मारेगी,” और “थार” जैसे कई सुपरहिट गानों में काम किया है, इस शो में जज की भूमिका निभाएंगी। साथ ही, हनुमानगढ़ के बेटे कुशाल जाट, जो वर्तमान में पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं, भी शो को जज करेंगे। कुशाल जाट के विशेष योगदान से इस शो के विजेता मॉडल को बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
एकता भाटी ने अपने संघर्ष और मेहनत से यह साबित कर दिया है कि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती। मात्र 23 साल की उम्र में एकता ने “द न्यू फेस ऑफ इंडिया” जैसा मंच खड़ा कर न केवल अपने शहर बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है। वहीं, 19 वर्षीय शिवम यादव भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
एकता भाटी का सपना है कि हर युवा, खासकर छोटे शहरों और गांवों के प्रतिभाशाली बच्चे, अपने टैलेंट को दिखाने के लिए एक बड़े मंच तक पहुंच सकें। “हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। हर समाज और हर शहर में ऐसी बेटियां होनी चाहिए, जो अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।”
शहर और समाज को गर्व है कि एकता भाटी जैसी होनहार बेटी ने अपने टैलेंट और मेहनत से एक नई पहचान बनाई है। “द न्यू फेस ऑफ इंडिया” न केवल एक फैशन और टैलेंट शो है, बल्कि यह उन युवा प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए संघर्षरत हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।