हनुमानगढ़ के घनश्याम बेनीवाल दिखेंगे बड़े पर्दे पर

67
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के घनश्याम बेनीवाल की अभिनय प्रतिभा अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी। उनकी राजस्थानी फिल्म लॉट नंबर 302 को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (रिफ्फ) में खूब सराहना मिली है। इस फिल्म में उन्होंने एक थानाधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्देशक विजय सुथार ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित है जो एचआईवी संक्रमित है, लेकिन समाज बिना सच्चाई जाने उसे बदचलन करार दे देता है। उसकी मौत के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस द्वारा की गई तहकीकात फिल्म को सस्पेंस से भरपूर बनाती है।
फिल्म का निर्देशन विजय सुथार ने किया है, जबकि इसका निर्माण विजय सुथार और विक्रम ओ. सिंह ने मिलकर किया है। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में अलीशा सोनी, अल्ताफ हुसैन, सीमा दिनोदिया, दीपक गुर्जर, अभिषेक जांगिड़, अंजली शर्मा, रामकेश मीणा, अश्मिता मीणा, रिया सैन और रुद्र खत्री शामिल हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी राज आशिवाल ने की है, जबकि संगीत डी जे भराली ने दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।