हनुमानगढ़ की बेटी मिलनमीत कौर ने एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में जीते स्वर्ण और कांस्य पदक

56
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की बेटी मिलनमीत कौर ने कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित 10वें एशिया पेसिफिक डेफ गेम्स 2024 में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर अपने जिले और देश का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हनुमानगढ़ में जोरदार अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खेल प्रेमियों और गणमान्य लोगों ने उनकी सफलता का जश्न मनाया।
शनिवार को जिला बधिर खेल संघ, हनुमानगढ़ द्वारा अध्यक्ष हरीश सोनी और सचिव भवानी शंकर के नेतृत्व में मिलनमीत कौर का भव्य स्वागत किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गणेश राज बंसल, जूडो कोच विनीत विश्नोई, सीएमएचओ नवनीत शर्मा, एनपीएस शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया, प्रिंसिपल जसविंदर कौर सोढ़ी सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने मिलनमीत की उपलब्धियों को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विधायक गणेश राज बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि मिलनमीत कौर ने यह सिद्ध कर दिया है कि शारीरिक कमजोरी खिलाड़ी के हौसले को नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा, “मिलनमीत ने दिखा दिया है कि अगर खेल शक्ति के प्रति अटूट इच्छा और कड़ी मेहनत हो, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।