चिकित्साजगत के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव गोयल का हनुमानगढ़ युथ विंग ने किया सम्मान

0
734
हनुमानगढ़। चिकित्सक भगवान का रूप है और सेवा ही परमोधर्म इसी बात को साकार करते हुए कार्य कर रहे जंक्शन निवासी डॉ. राजीव गोयल का सम्मान शनिवार को हनुमानगढ़ युथ विंग के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अमित राजपूत के नेतृत्व में अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष अमित राजपूत ने बताया कि बढ़ती महंगाई के समय में डॉ. राजीव गोयल नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों का ईलाज निःशुल्क रूप से कर रहे है और प्रत्येक गुरूवार को प्रत्येक व्यक्ति के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जंक्शन जयपुर वाले अस्पताल में लगाया जाता है जो कि सराहनीय है। संरक्षक विजय सिंह चौहान ने बताया कि हमारे हनुमानगढ़ के लिये गर्व की बात है कि डॉ. राजीव गोयल हनुमानगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे है। डॉ. गोयल प्रत्येक व्यक्ति के लिये प्ररेणास्त्रोत है, जो व्यक्ति अपनी हिम्मत हार चुका होता है वह डॉ. गोयल से प्ररेणा ले सकता है। उन्होने बताया कि आज डॉ. राजीव गोयल का सम्मान कर हनुमानगढ़ युथ विंग स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा है। युथ विंग के उपाध्यक्ष प्रदीप जिनागल ने बताया कि डॉ. राजीव गोयल ने पूरे कोरोनाकाल में अपनी सेवाएं दी है और साथ ही जरूरतमंदों की सहायता की है जो कि सराहनीय है। डॉ. राजीव गोयल पिछले लम्बे समय से हनुमानगढ़ में सेवाएं तो दे रहे है साथ ही चयनित ऐसे परिवार जो ईलाज का खर्च वहन नही कर सकते उनका सारा खर्च डॉ. गोयल स्वयं वहन करते है जो कि चिकित्साजगत के लिये प्ररेणास्त्रोत है। सभी सदस्यों ने संयुक्तरूप से डॉ. राजीव गोयल का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित राजपूत, उपाध्यक्ष प्रदीप जिनागल, भगवानाराम, सुरेन्द्र पूनिया, सुमित राजपूत, गुरनाम सिंह, लक्की भार्गव, एडवोकेट नरेश कुमार, सन्नी चौहान, वीर खन्ना सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।