हनुमानगढ़ हुआ भगवामय

0
204

विहिप बजरंग दल के तत्वावधान में आज धर्मयात्रा निकली तो सारा शहर भगवामय हो गया। हाथों में भगवा ध्वज और वाहनों पर श्रीराम ध्वज मुह में जय श्री राम के नारों से पूरा शहर राममय हो गया।  मुख्य वक्ता विहिप बजरंग दल के प्रांतीय सह संयोजक आशीष पारीक ने कहा कि हम बहुसंख्यक समाज है ये देश हमारा है और हमारा दायित्व है कि हम राष्ट्र को शशक्त करने के लिए कार्य करे।हमे भारतमाता को विश्व के सबसे ऊंचे सिंघासन पर प्रतिष्ठित करना है और यह हिंदू एकता से ही समन्भव है। आज की धर्मयात्रा का उद्देश्य ही समाज की विराटता का दर्श सबको करवाना है जिससे सज्जन शक्ति के  मन मे विश्वास जगे और दुर्जन में एक डर रहे की ये विराट शक्ति उसके विरुद्ध रहेगी जो देश के विरुद्ध कार्य करेगा।  जिस दिन के लिए हम मेहनत कर रहे थे आज वह मेहनत सार्थक हुई।हमारा उद्देश्य केवल समाज को एक करना है ।आज वही हुआ है कि कोई जाट नहीँ कोई राजपूत नहीँ कोई वश्य न दलित था सब केवल हिंदू थे।हर कोई जय श्री राम के उद्घोष कर रहा था।सारा शहर धर्म यात्रा के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछा इंतजार कर रहा था।हर चौक चौराहे पर लोगो ने और  मातृशक्ति ने पुष्पों की वर्षा की।    जगह जगह हिंदू समाज के लोगो ने tant लगाकर शीतल पेय एव जूस व खाने के समान की स्टोल लगाई एव प्रेम पूर्वक सबको मनुहार से खिलाया।     धर्मयात्रा का सभापति गणेश बंसल,सुमित रिनव,गौरब जैन,पूर्व केबिनेट मंत्री dr रामप्रताप, नरेश पुरोहित,abvp के विपिन,उम्मेद राजावतगोल्डी बन्ना शशांक ,दयाल सुमरनी, प्रकाश तंवर,शेरू शर्मा,टाउन में राणी भटियाणी,एव जगह जगह शीतल पेय की व्यवस्था की।
मुस्लिम समाज के असलम खान,अमीन खान एव अन्य लोगो ने धर्मयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। धर्मयात्रा में जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी,प्रताप सिंह शेखावत, मोहन चंगोई,जिला संयोजक कुलदीप नरुका,अमन धोलिपाल,सुभाष खीचड़,सतपाल स्वामी,सुनील सुथार,मुकेश तरड़,शिव स्वामी,लवली कम्बोज,मनोज शर्मा,देवेन्द्र पारीक,प्रदीप ऐरी,कालूराम शर्मा,बिंदु पुनिया,महेंनदर पुनिया, कृष्ण मुंड,राजेश dagla, सुनील चौहान ,अमन शर्मा टाउन  आदि कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था सम्भाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।