हथियार के साथ फेसबुक पर डाली फोटो, मुख्यमंत्री को किया टैग, जानें फिर आगे क्या हुआ?

0
367

हनुमानगढ़ में तहसीलदार की एक फोटो पर विवाद छिड़ गया है। तहसीलदार ने रविवार को फेसबुक अकाउंट पर हथियार के साथ फोटो शेयर की थी। जिसके बाद यूजर्स ने प्रशासन से उसकी गिरफ्तारी करने की मांग की। अब मामले में कलेक्टर ने प्रकरण की जांच ADM को सौंपी है।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

संगरिया तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण ( Vishwa Prakash Charan) को 12 जनवरी को ही कलेक्टर कानाराम ने एसडीएम का चार्ज दिया था। RAS ट्रांसफर लिस्ट में मौजूदा एसडीएम का तबादला हो गया था। हालांकि मामला बढ़ने के बाद तहसीलदार ने अपनी फेसबुक आईडी से उस फोटो को डिलीट कर दिया।

जानिए क्या है मामला और बढ़ा विवाद:
संगरिया तहसील के तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण के हाथ में बंदूक लेकर खुद की फोटो फेसबुक पर शेयर की। फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही खूब शेयर की गई। कई सोशल मीडिया हैंडलर ने इसको सीएम को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जिला कलेक्टर कानाराम ने इस पूरे प्रकरण की जांच एडीएम हनुमानगढ़ को सौंपी है।

इस पूरे प्रकरण के संबंध में कलेक्टर कानाराम ने बताया- इस मामले में एडीएम हनुमानगढ़ को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी डॉ. राजीव पचार ने कहा- यह मामला पुलिस की जानकारी में आने से पहले कलेक्टर की ओर से ADM हनुमानगढ़ को जांच सौंपी जा चुकी है। ऐसे में अब जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।