नेटबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ टीम विजेता, रंग गुलाल व ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत

0
314

हनुमानगढ़। जैसलमेर में आयोजित 66 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा नेट बॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की 17 वर्ष छात्र टीम ने विजेता का खिताब जीतकर जिले का नाम राज्यस्तर पर गौरान्वित किया है। ज्ञात रहे कि हनुमानगढ़ टीम में लगभग खिलाड़ी गांव नंदराम की ढाणी के निवासी है। शनिवार को टीम के हनुमानगढ़ पहुचने पर गांव नंदराम की ढाणी में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। गांव की सीमा रेखा से ग्रामीण ढोल नगाड़ों व रंग गुलाल के साथ विजेता टीम व कोच मनोज पारीक को कंधों पर उठाकर गांव में रैली निकालते हुए विद्यालय में पहुचे। विद्यालय में टीम व कोच का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समस्त ग्रामीणों ने कोच व टीम का माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इससे पहले समस्त ग्रामीणों, टीम व खिलाड़ियों ने गुरूद्वारे व मन्दिर में मात्था टेका। कोच मनोज पारीक ने बताया कि फाईनल मैच हनुमानगढ़ व जयपुर के मध्य खेला गया जिसमें हनुमानगढ़ टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जयपुर को करारी हार दी और जीत का खिताब अपने नाम किया। कोच ने जीत का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, परिश्रम के साथ साथ ग्रामीणों के विश्वास व प्रोत्साहन को दिया। उन्होने बताया कि गांववासियों के प्रोत्साहन के बल पर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत का खिताब अपने नाम किया है। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का सम्मान निहालचंद को मिला। कार्यक्रम के अंत में सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला, प्राचार्य नरेश गुप्ता व समस्त ग्रामीणों ने टीम व कोच का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।