हनुमानगढ़। देवगढ – राजसमंद में होने वाली 47 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की दोनों टीमें मंगलवार को देवगढ रवाना हुई। चयन शिविर में हनुमानगढ़ की पुरुष व महिला टीम का चयन किया गया, जिसका पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हनुमानगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक व सहायक प्रशिक्षक ने खेल की बारीकियों के बारे में बताया । पुरुष वर्ग की चयनित टीम में मनोज, बलकरण सिंह, सुखचैन सिंह, प्रदीप सिंह, रोहिताश, मांगीलाल बंटी, जगदीश,संजय, अम्रेश लोधी, गुलशन, गगनदीप टीम मेनेजर राजू सिंह टीम कोच रमेश कुमार शामिल है।
महिला वर्ग की चयनित टीम में अंजू अंजली कृष्णा सोम देवी कविता प्रियंका, अर्शप्रीत ममता हरमन दीप कौर, . सोनू, अंकिता, संतोष टीम मेनेजर प्रियंका टीम कोच सर्वजीत कौर शामिल है। जिला सॉफ्टबॉल के अध्यक्ष सुमित गर्ग ने बताया कि शिविर के समापन के दौरान समस्त खिलाड़ियों को विजेता रहने की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। उन्होंने बताया कि जिला सॉफ्टबॉल संघ खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रोत्साहित करता है। इस मौके पर संरक्षक जिनेन्द्र जैन बेबी, सचिव अरुण शर्मा, उपाध्यक्ष सन्नी जुनेजा, कोषाध्यक्ष संदीप जिंदल, अतुल धींगडा, कार्तिक पारीक, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ पुरुष व महिला टीम के गोल्ड मेडल लाने की कामना की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।