चौंपियनशिप की  प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ शूटर्स ने प्रदेश का नाम रोशन किया

120

हनुमानगढ़। हाल ही मे इंदौर में ऑल इंडिया  इंडिया ओपन -2024 चौंपियनशिप की  प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ शूटर्स ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। मारवाह शुटिंग अकादमी संचालक एवं कोच परमजीत सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारत से 3200 खिलाड़ियो हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया । उन्होंने बताया कि अकादमी के खिलाड़ी गौरव बेहड़ा ने 400/372 अंक हासिल किए। जबकि कार्तिकेय गाठी ने 400 में से 385 अंक देख लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दोनो खिलाड़ि‌यो ने नेशनल में जगह बनाई। दोनों खिलाडी नवंबर में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर हनु‌मानगढ़ का नाम प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धी पर खेल प्रेमी हमारा एम आरजी गु्प, पिंटू गोयल, अनिल खिचड, राजेंद्र भारतीय, विकास भनोत व अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।