हनुमानगढ़ सेवा समिति ने लगाया राष्ट्रीय पर्व  पर भंडारा

0
170
हनुमानगढ़ ।हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर पकोड़े व गुलाब जामुन का भंडारा लगाया ।  समिति के संरक्षक मदन गोपाल जिंदल ने बताया कि समिति ने  सेवा कार्यों  में एक और अध्याय  जोड़ते हुए  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर टाउन स्थित राजीव चौक में  गर्मा गर्म  पकोड़े व  गुलाब जामुन का भंडारा लगाया गया जिसमें हजारों व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया । उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा  मां भद्रकाली मंदिर में लगने वाले मेले में सेवाए दी जाती है.
इसके अलावा समिति द्वारा टाउन व जंक्शन में चार वाटर कूलरो का भी संचालन  किया जा रहा है तथा समाज सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर  भाग लिया जाता है इस अवसर पर समिति संरक्षक मदन गोपाल जिंदल ,अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, उपाध्यक्ष विनोद गर्ग व कृष्ण अवतार शर्मा , सचिव भगवान सिंह खुड़ी ,कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल, सुनील धूड़िया, मनी शंकर जालंधरा ,सुशील अग्रवाल, अजय शर्मा, यशपाल मुंजाल,विनोद सुथार ,रमेश कठपाल ,विकास कालड़ा, इंद्र कुमार, गणेश बागड़ी, जितेंद्र जिंदल, नवीन मिड्ढा ,शिवराज पुरोहित, महेश कुमार, तरुण सारण, कन्हैयालाल, रवि कुमार, विकास कुमार, दीपक बागड़ी आदि ने सेवा कार्य किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।