हनुमानगढ़ सेवा समिति ने किया  सेवा कार्य करने वाली संस्थाओं का आभार व्यक्त

0
177

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ सेवा समिति भारत क्लब द्वारा भद्रकाली मेले में 9 दिवसीय सेवा कैंप के समापन पर मेले में सेवा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया तथा सेवा कार्य करने वाली संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया ।
मेला प्रभारी सुनील धूड़िया ने बताया कि समिति के सक्रिय कार्यकर्ता नवीन मिड्ढा व मोहित जिंदल जिन्होंने  पूरे 9 दिन तक अपनी सेवाएं दी इनको साफा पहनाकर, समृती चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी वह सदस्य उपस्थित थे। हनुमानगढ़ सेवा समिति भारत क्लब के संरक्षक मदन गोपाल जिंदल ने कहा कि 22 मार्च प्रथम नवरात्रे पर जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार व जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा सेवा कैंप का शुभारंभ किया था । इन नौ दिवसीय मेले में जिला कलेक्टर जिला,जिला पुलिस अधीक्षक देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश, पालीवाल, लेखाकार अजय धुड़ीया,हनुमानगढ़ के सभी पत्रकारों का,नगर परिषद,गंगमूल डेयरी, टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण भद्रकाली चौकी प्रभारी सूरज भान व राकेश रमाना ट्रेफिक प्रभारी अनिल चिंदा व शेर सिंह, ग्राम पंचायत अमरपुरा थेहड़ी सरपंच रोहित स्वामी व स्टाफ, श्री सनातन धर्म महावीर दल के पदाधिकारी, मेले में सीसीटीवी कैमरे से हर एंगल पर नजर रखने पर प्रेम गोयल व चीनू गोयल, समिति कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था संभाल रहे पंकज शर्मा,टेंट व्यवस्था संभाल रहे विपिन कालड़ा,रोहित जिंदल,भीम सिंह, लाइट व्यवस्था संभाल रहे गोपाल शर्मा,  ,सफाई व्यवस्था संभाल रहे नीरज कुमार, माइक व्यवस्था संभाल रहे नरेन्द्र कलसी,साजन  धूड़िया लवली तथा अन्य समाजसेवी व धार्मिक सस्थाओ का तथा हनुमानगढ़ सेवा समिति के मेला प्रभारी सुनील धूड़िया,अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना ,सचिव भगवान सिंह खुड़ी, कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल व पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों तथा भंडारे में सहयोग देने वाले सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिनके  अथक प्रयासों व मेहनत से मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।