वुशु में हनुमानगढ़ रहा सिरमौर, निरिक्षा ने जीता स्वर्ण

0
128

हनुमानगढ़। कन्याकुमारी तमिलनाडु में आयोजित 21 वी सबजूनियर वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की बेटी निरिक्षा नरुका ने स्वर्ण व जिले के अन्य खिलाड़ियों ने 15 वी राज्य स्तरीय में तीन कांस्य व एक रजत पदक जीतकर हनुमानगढ़ को गौरवान्वित किया है। मंगलवार को विजेता खिलाड़ियों का जंक्शन जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल एवं जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, जिला वुशु संघ के संयोजक हेमंत गोयल सहित अन्य खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अतिथियों ने समस्त विजेता खिलाड़ियों का माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने समस्त विजेता खिलाड़ियों की हौसला सिलाई करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को खेलों से जुड़ने और प्रोत्साहन देने के लिए राजकीय सेवा का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उनका राजकीय सेवा में चयन भी निश्चित है। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि 25 से 31 मार्च तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में आयोजित 21वी सब जूनियर प्रतियोगिता में निरीक्षण नरूका ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 24 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, एवं जैसलमेर में 28 से 31 मार्च तक आयोजित 15 वी राज्य स्तरीय पुरुष महिला वुशु प्रतियोगिता मी 52 किलो भार वर्ग में संदीप भोजक, 60 किलो भार वर्ग में विकास मंडल एवं 80 किलो भार वर्ग में मोहन सिंह ने कांस्य पदक, तालु इवेंट में गुलशन ले रजत पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर पदम सिंह, संदीप सिंह, रवी सिंह, ओमप्रकाश सैन सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।