हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग का भव्य समापन, जेबी अल्बर्टा रॉयल ने जीती ट्रॉफी

44

हनुमानगढ़। खेलप्रेमियों द्वारा आयोजित हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग (एचपीएल) का समापन सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक किया गया। स्थानीय खेल मैदान में आयोजित इस समापन समारोह में भारी संख्या में दर्शकों व खेल प्रेमियों की उपस्थिति देखने को मिली। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसके सुपर किंग्स और जेबी अल्बर्टा रॉयल के बीच खेला गया, जिसमें जेबी अल्बर्टा रॉयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, बेबी हैप्पी कॉलेज के चेयरमैन आशीष विजय, उद्योगपति कपिल गोयल, विकास गोयल, कांसेप्ट क्लासेज से सतनाम सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के सदस्य सुनील सुधार व डॉ. जगतपाल ने की। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में जीत और हार दोनों ही समान भाव से स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हार से निराश न होकर, उससे सीख लेकर आगे की प्रतियोगिताओं में अधिक परिश्रम करें। खेल भावना को बनाए रखते हुए खेलें और जिले का नाम रोशन करें।
आयोजन समिति के सदस्य डॉ. जगतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फाइनल मुकाबले में जेबी अल्बर्टा रॉयल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में एसके सुपर किंग्स की टीम संघर्ष के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
जेबी अल्बर्टा रॉयल की ओर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। मैन ऑफ द मैच का खिताब राजू किशनपुरा को दिया गया, जिन्होंने अपनी टीम के लिए निर्णायक पारी खेली। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले मोनू सुरेवाला को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया,जिसे बाइक देकर सम्मानित किया गया। विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों, प्रायोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले वर्षों में प्रतियोगिता को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे जिले में खेल संस्कृति को और अधिक बढ़ावा मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।