यूथ विरागनाओ द्वारा हनुमानगढ़ पॉलिथीन मुक्त जन अभियान चलाया

117

हनुमानगढ़ टाउन । यूथ वीरांगनाओ द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 23, लोहिया कॉलोनी में यूथ विरागनाओ द्वारा हनुमानगढ़ पॉलिथीन मुक्त जन अभियान चलाया गया, जिसके तहत यूथ वीरांगना टीम ने घर-घर जाकर लोगों को इकट्ठा कर पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में बताया ओर उनको कपड़े के थैले बांटे। इस मौके पर ऐशना ने बताया आज पॉलिथीन हर घर में इस्तेमाल किया जा रहा है, प्रत्येक सामान पॉलिथीन की थैली में ही लाया जा रहा है, जिससे वातावरण प्रदूषण, पशुओं की अकाल मृत्यु का कारण बना हुआ है, महिलाएं पॉलिथीन में कचरा व सब्जी के छिलके डालकर पॉलिथीन सहित गली में फेंक देती हैं जिसे पशु खा लेते हैं जिसके कारण वे मर जाते हैं व पॉलिथीन को नष्ट भी नहीं किया जा सकता । इससे गन्दे पानी की निकासी की नालियां अवरुद्ध हो जाती है एवं जिस जमीन पर पड़ता है वह भूमि बंजर बन जाती है । इसलिए हम सबको आज यह प्रतिज्ञा लेनी है कि न तो पॉलिथीन का इस्तेमाल करेंगे और न हीं करने देंगे । इस मौके पर यूथ वीरांगना रजनी, ऐशना, मीनाक्षी, रीमा, सरोज ,रेनु ,कंचन, आदि उपस्थित थी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।