राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते पदक

0
140

हनुमानगढ़। कोटा में आयोजित 17 वी राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, सात रजत एवं 9 कांस्य पदक जीते। हनुमानगढ़ वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 20 से 22 जून तक आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर राजीव गांधी स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश सेन, हेमंत गोयल, राजीव चौधरी,मोहनलाल शर्मा बृजलाल, राजेश खीचड़, सिमरणजीत सिंह लेघा, विकास शर्मा, पदम सिंह, अक्षय ज्याणी, भुर सिह आदि ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। वुशु कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी पटना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम में करीब 140 वुशु के खिलाड़ी सुबह शाम अभ्यास कर रहे हैं एवं निरंतर रूप से राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं जो जिले के लिए गौरव की बात है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।