राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

467
हनुमानगढ़। किक बॉक्सिंग राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एस. जी. एन. खालसा (पी.जी.) महाविद्यालय हनुमानगढ़ के विद्यार्थियों ने पदक जीतकर हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय की एम.ए. पूर्वार्ध की छात्रा लवप्रीत कौर ने 52 किलो भार वर्ग में व बी.एससी. द्वितीय वर्ष की छात्रा गुरशरण कौर ने 56 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मंगलवार को विजेता खिलाड़ियों का महाविद्यालय में स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक मलकीत सिंह मान एवं अंग्रेज सिंह भुल्लर, उपप्राचार्य डा. बलदेव कुमार, व्याख्यातागण सचिन बंसल, भूपेन्द्र सिंह, के.एल. यादव, रवि बागड़ी आदि के द्वारा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।