राज्यस्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक

0
431
– विजेता खिलाड़ियों का राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने किया जोरदार स्वागत
हनुमानगढ़। चितोड़गढ़ में आयोजित 65 वीं राज्यस्तरीय 14 वर्षीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों का मंगलवार को जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने जोरदार स्वागत किया। राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जनक सिंह ने बताया कि 7 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चितोड़गढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेकों पदक तो जीते साथ ही साथ राज्य स्तर पर छात्रा वर्ग द्वितीय स्थान व छात्र वर्ग में हनुमानगढ़ के खिलाड़ी मनी सिंह ने बेस्ट एथलैटिक्स व हनुमानगढ़ की बेटी आरती ने व्यक्तिगत तीन मैडल जीतकर हनुमानगढ़ को राज्य स्तर पर गोरान्वित किया। मंगलवार को सभी विजेता खिलाड़ियों का माला पहनाकर व रंग गुलाल लागकर जोरदार स्वागत किया गया। शारीरिक शिक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि हनुमानगढ़ ने खिलाड़ियों ने कुल 7 मैडल जिसमें से छात्रा वर्ग में 4 मैडल जीते है। इस मौके पर राजस्थान शारीरिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष जनक सिंह, शारीरिक शिक्षक प्रभुदयाल, कमलजीत कौर, वेद प्रकाश, प्रहलाद राय, लियाकत अली, आकाशदीप व अन्य शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।